Samsung Galaxy z Fold 6 अब जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है । इस फोन में आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे और साथ ही इसकी डिजाइन पर इस बार भी काफी काम किया गया है। तो चलिये जानते हैं इसके कीमत और फीचर के बारे मैं ।
Samsung एक बार फिर अपने प्रीमियम फोन्स की गैलेक्सी सीरीज लेकर आ गया है। इस बार Galaxy Z Fold 6 को बाजार में लांच किया गया है। Samsung galaxy z fold 6 के इस फोन में galaxy AI के बहुत सारे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
Samsung galaxy Z fold 6 me तीन कलर ऑप्शन (सिल्वर शैडो Silver Shadow, पिंक Pink और नेवी Navy) उपल्ध हैं। ये सबसे स्लिम और लाइट वेट फोल्ड स्मार्टफोन (Smatphone) होने वाला है। इस में Armor Aluminum and Corning® Gorilla® Glass Victus® 2 का इस्तेमाल किया गया है।
Feature and specifications
इस फोन में प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Octacore दिया है और Camera की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 50mp+12mp+10mp का दिया गया है जो के 8k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और इसकी जूमिंग 30x है सेकेंडरी कैमरा 10mp जो के fixed focus के साथ आता है । Battery 4400mAh की दी गई है ये फोन ड्यूल सिम कार्ड फैसिलिटी के साथ दोनो सिम को 5g सपोर्ट करता है
इस के बारे में और बेहतर जानकारी के लिए samsung की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung पर क्लिक करें और इसे आप खरीदना चाहते हैं तो Flipkart इस लिंक पर खरीद और देख सकते हैं