NewDelhi: आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samsun) के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आउट होने पर भारी बवाल मचा। दिल्ली के को ओनर पार्थ जिंदल (Parth Jindal) लेकर राजस्थान के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा (Kumar Sangakara )तक इस मामले में कूद पड़े।
संजू सैमसन के आउट होने पर मचा बवाल
राजस्थान रॉयल्स की पारी का 16वां ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बॉलिंग कर रहे थे। चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर किया। एकदम बाउंड्री रोप के पास शाइ होप ने कैच को लपका। उन्होंने अपनी जिस्म का बैलेंस बनाया और खुद को रोप पर टच होने से बचाया। थर्ड अंपायर के चेक करने के बाद अंपायर ने सैमसन को आउट करार दिया। हालांकि यह फैसला आरआर और उनके कप्तान को उलझनों में डाल दिया।
संजूसैमसन(SanjuSamsun) मैदान पर अंपायर्स से बहस करने लगे। वह मैदान के बाहर जाना नही चाह रहे थे और रिव्यू लेने की मांग करने लगे। हालांकि अंपायर ने उन्हें रिव्यू लेने से साफ इंकार कर दिया क्योंकि फैसला यह खुद थर्ड अंपायर का था। अंपायर के इस फैसले से आरआर के कुमार संगाकारा (Kumar Sangakara )नाराज नजर आए जबकि दिल्ली के को ओनर पार्थ जिंदल स्टैंड्स में गुस्से में नजर आए। उनके इशारों से लगा वह कह रहे थे कि संजू आउट हैं।