नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल LONDON में INDIAN EMBASSY पर हुए हमले से जुड़े मामले में गुरुवार को एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NIA एजेंसी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि BRITANNIA के हाउंसलो निवासी INDARPAL SINGH GABA 22 MARCH 2023 को LONDON में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में अब तक NIA की जांच पड़ताल से पता चला है कि पिछले साल 19 और 22 MARCH को LONDON में हुई घटनाएं INDIAN MISSION और उसके अधिकारियों पर क्रूर हमले करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं।
NIA ने बताया है कि मार्च 2023 में लंदन में हुए हमले PUNJAB POLICE के जरिए 18 MARCH 2023 को KHALISTAN समर्थक अलगाववादी AMRITPAL SINGH के खिलाफ की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए किए गए थे।
पिछले साल SCOTLAND YARD इसी मामले में “हिंसक अशांति” के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।