GURUGRAM: Congress party ने देश में चल रहे Loksabha election के लिए Tuesday को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पार्टी ने Raj Babbar को Haryana के Gurugram से मैदान में उतारा है। इससे पहले Congress ने पिछले गुरुवार को Haryana की 8 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मदवारो की लिस्ट जारी की थी । इनमें पूर्व राज्यसभा सदस्य Deepender Singh Hooda और केंद्रीय मंत्री Selja Kumari के प्रमुख नाम थे। सैलजा को सिरसा से और दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से प्रत्याशी बनाया गया था। हालांकि उस समय गुरुग्राम पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान टल गया था।
Rao inderjeet Singh को BJP ने गुरुग्राम से उतरा
हरियाणा में कब होगा मतदान
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Deepender Singh Hooda और उनके विरोधी गुट में शामिल माने जाने वाले नेताओं के बीच लंबी खींचतान के बाद पार्टी में गहन मंत्रणा बाद Haryana के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की । Haryana में Congress party और आम Aam Aadmi Party के साथ गठबंधन में election लड़ रही है। Congress 9 सीट पर और आम Aam Aadmi Party कुरुक्षेत्र की मात्र एक Loksabha सीट से चुनाव लड़ रही है
Haryana की सभी 10 सीटों पर Loksabha election 25 may को होगा