New Delhi: आज मंगलवार को Rashtriya Janta Dal (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने केंद्र सरकार (Central government) पर संविधान (Constitution) और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
मीडिया से बात करते हुए, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुस्लिम रिजर्वेशन (muslim reservation) के प्रति उन्होंने अपना समर्थन दिया और कहा “आरक्षण तो मिलना चहिए मुसलमानों को पूरा”(Muslims must get reservation).
ेउन्होंने ने आगे दावा किया कि वोट उनकी पार्टी के पक्ष में हैं और भाजपा (BJP) भयभीत है तथा ‘जंगल राज’ की वापसी का सुझाव देकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है।
Very good