अधिकारियों ने बताया कि LOKSABHA elections आयोग की वजह से आचार संहिता लगी हुई है जिस की वजह से PM MODI की फोटो को COVID 19 के सर्टिफिकेट हटा दिया गया
पहले इन COVID 19 के सर्टिफिकेट PM Modi की तस्वीर के साथ Corona Virus को हराने के लिए इस पर विजय पाने के लिए भारत के सामूहिक संकल्प की पुष्टि करने वाला एक उद्धरण भी शामिल था जिस पर लिखा था, एक साथ मिलकर, भारत COVID 19 को हरा देगा।।
अभी COVID 19 के सर्टिफिकेट से PM Modi ka फोटो हटा दिया गया है जिसके बाद कई लोगो ने ये अंदाज लगाया कि Vaccine certificate में बदलाव Covishield के Side Effects की वजह से किया गया, जिसे एस्ट्राजेनेका के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित किया गया था। इस बदलाव के india me लोगों ने अपने अपने COVID 19 Certificate के जांच की है ।
Good news