Bajaj freedom cng bike

दुनिया का पहली CNG बाइक :BAJAJ FREEDOM CNG 125

 

Bajaj freedom cng 125

 

आज बजाज कंपनी ने दुनिया की सबसे पहली CNG+पेट्रोल बाइक  पुणे के चाकन प्लॉट में लांच कर दिया है और इसका नाम BAJAJ FREEDOM CNG 125 रखा गया है

 

बजाज ने आज दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे freedom 125 CNG नाम दिया है। इस लांच के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री NITIN GADKARI जी भी मौजूद रहे, ये देश के साथ साथ दुनिया की सब से पहली CNG बाइक और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है

 

कंपनी ने इसमें हायब्रिफ टेक्नोलॉजी CNG+PETROL पर काम किया है, कंपनी का दावा है ये बाइक 1kg CNG गैस पर 115km तक का माइलेज देगी, इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 95000 से स्टार्ट है

 

Bajaj freedom CNG 125 फीचर और स्पेसिफिकेशन

 

Bajaj freedom में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इस बाइक में  CNG टैंक को सीट के नीचे बड़े बेहतरीन तरीके  से रखा गया है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। सिर्फ CNG सिलेंडर को फुल करने के बाद इसे 230Km तक दौड़ाया जा सकता है। यानी 1Kg में ये 115Km का माइलेज देगी। वहीं, पेट्रोल और CNG दोनों को मिलाकर 330km तक दौड़ेगी। इस बाइक में 2kg CNG सिलेंडर और 2 लिटर पेट्रोल टैंक दिया गया है

 

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

 

कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

 

 

 

3 thoughts on “दुनिया का पहली CNG बाइक :BAJAJ FREEDOM CNG 125”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *